अमीर व्यक्ति बनेंगे आप, बस ये 3 काम करके देख लो - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 20, 2019

अमीर व्यक्ति बनेंगे आप, बस ये 3 काम करके देख लो

दोस्तों इंसान कितना भी कमा ले पर पैसा रुकता नहीं हाथ में आने से पहले ही उसके खर्चे तय हो जाते हैं कि अब कहां यह पैसा खर्च होने वाला है। अगर आप के साथ भी ऐसा ही होता है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए आज हम आपको बताएंगे अनचाहे खर्चों से कैसे बचा जा सकता है और कैसे अमीर बना जा सकता है।
1. खर्चों पर नियंत्रण करना सीखो (manage your expenses)-
देखो यार पैसा तब बर्बाद होता है जब हम उसे अंधाधुंध खर्च करना शुरू कर देते हैं। अपना एक गोल सेट कर लो कि हर महीने में इतना पैसा सेव कर वही करूंगा। दोस्तों सेविंग बहुत ज्यादा जरूरी है। तुम अगर रोज के ₹10 भी सेव करते हो तो महीने के 300 और साल के 3600 रुपये तुम सेव करोगे जो तुम्हारी किसी भी काम आ सकते हैं। जितना हो सकता है अपना बजट तैयार करो क्योकि तुम्हें अच्छे से मालूम होगा कि महीने का कितना खर्च तुम करते हो। उसी के हिसाब से महीने का बजट बना कर रखो कि कितना खर्च करना है उसके ऊपर ₹1 भी खर्च मत होने दो। दिक्कत तब आती है जब हम कोई हिसाब नहीं रखते बेहिसाब खर्च करना शरू कर देते हैं इसीलिए सब चीजें अपनी डायरी में नोट करके रखो और उसी के हिसाब से खर्चा करो।
2. अच्छी आदतें अपनाओ (Adopt good habits)- 
दोस्तों अगर में धन की कमी का एक और कारण बताऊ जिसमे वास्तु शास्त्र जैसी बातें हो तो वह कहना भी गलत नहीं होगा। दोस्तों जो गंदे कपड़े पहनता है, जो बहुत खाता है, जो बुरी बातें बोलता है, जो हमेशा देर से उठता है उसका कितना भी बड़ा बिजनेस क्यों ना हो वे हमेशा लक्ष्मी की कृपा से वंचित रहेगा यानी दूर रहेगा। अपने आपको हमेशा ऐसा बना कर रखो की लोग तुम्हारी पर्सनैलिटी से तुम्हारी तरफ अट्रैक्ट हो। अपने आप को हमेशा साफ रखो, अच्छे लोगों के साथ रहो, अच्छी आदतें अपनाओ स्वतः ही तुम्हारी किस्मत तुम्हारा साथ देना शुरू कर देगी ।
3. नीयत साफ रखो (keep your intentions clean)-
अगर आपके पास धन है और तुम किसी की मदद कर सकते हो तो मदद जरूर करो पीछे मत हटो। अगर धन होते हुए भी तुम किसी की मदद करने से मना करते हो तो कर्मा का खेल कभी भी आगे आ सकता है। तुम्हें खुद नहीं पता चलेगा तुम्हारा पैसा कहां खर्च होता जायेगा और तुम कंगाल होते चले जाओगे। नियत से ही बरकत होती है। आज से ही काम करना शुरू कर दो इन बातों पर और फिर देखो तुम कैसे मालामाल होते हो।
आपका क्या कहना है इस बारे में ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname