प्रियंका के साथ फैमिली प्लानिंग के सवाल पर निक ने बोल दी यह होश उड़ा देने वाली बात - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 14, 2018

प्रियंका के साथ फैमिली प्लानिंग के सवाल पर निक ने बोल दी यह होश उड़ा देने वाली बात

बॉलीवुड की देसी गर्ल अब विदेशी हो चुकी है। यानी कि प्रियंका चोपड़ा की शादी हॉलीवुड के सिंगर और एक्टर निक जोन्स के साथ हो चुकी है। हाल ही में दोनों की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी। शादी हुए अभी 2 हफ्ते भी नहीं हुए कि इनके मम्मी-पापा बनने की खबरें भी आने लगी है।
 जी हां हाल ही में हुए एक इंटरव्यू से निक जोन्स की कही हुई बात सामने आई है जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। निक कहते हैं कि "मैं बिल्कुल किसी दिन पिता बनना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह एक असली सपना है और मुझे बहुत तेजी से आगे बढ़ना है। आप इसे 2 तरीकों से देख सकते हैं। आप कह सकते है यह सही नहीं था या आप कह सकते हैं कि इसने मुझे शुरुआती उम्र में कुछ सही मायनों में सिखाया है। मैंने बहुत कम उम्र में बहुत जिंदगी देखी है और मुझे आशा है कि मैं इसे किसी दिन अपने बच्चों को शेयर करूंगा"।

तो देखा आपने प्रियंका के साथ फैमिली प्लानिंग के लिए निक पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही पापा बनना चाहते है। सिर्फ निक ही नहीं बल्कि प्रियंका का भी कहना है कि उन्हें बेबी फीवर है और वह बच्चों के लिए काफी एक्साइटेड है। दोस्तों आप हमें कमेंट में यह बताएं कि प्रियंका- निक की गुड न्यूज़ के लिए आप कितने एक्साइटेड है। धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname