अंतिम संस्कार के 4 दिनों बाद घर वापस लौटी युवती - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 21, 2018

अंतिम संस्कार के 4 दिनों बाद घर वापस लौटी युवती

किसी भी परिवार वालों के लिए इससे खुशी की बात और क्या होगी की उनकी खोई हुई बेटी अचानक सकुशल घर लौट आये। लेकिन यहाँ आज जो मामला हम बताने जा रहे है वह थोड़ा अलग है। दरसल पटियाला की 26 वर्षीय नैना का परिवार उस वक्त दंग रह गया जब उनकी बेटी घर वापस आयी जिसका उन्होंने चार दिन पहले ही अंतिम संस्कार किया था। नैना के परिवार अनुसार कुछ दिनों पहले ही उन लोगों ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार किया था। हालांकि अब वह अपनी बेटी को वापस सकुशल पाकर बहुत खुश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैना 8 दिसंबर से ही अपने घर से लापता थी और उसने भाग कर चमकौर साहिब में किसी युवक से शादी कर ली थी। इसी दौरान 11 दिसंबर को एक 20 वर्षीय युवती का शव पुलिस को मिला।  जिसे नैना के परिवार वालों ने समझा कि वह उनकी बेटी का शव है। नैना के परिवार वालों का कहना था की वह जिस युवक के साथ भागी थी उस युवक ने ही नैना की हत्या कर दी है।

14 दिसंबर को नैना के परिवार ने शव अपनी बेटी का होने का दावा करते हुए कहा की वे इसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। पुलिस ने भी उस दौरान उनके इस दावे को मान लिया था  लेकिन अब नैना के उस व्यक्ति के साथ वापस आ जाने के बाद पुलिस के भी माथे पर बल पड़ गए है। पुलिस अब आम लोगों की मदद से शव के शिनाख्त के लिए फिर से कोशिश कर रही है। 

 पुलिस विभाग ने शव के डीएनए औऱ फिंगरप्रिंट्स को अपने पास रख लिए थे। माना जा रहा है इसे उन्हें शव की पहचान करने में मदद मिल सकती है। पुलिस के अनुसार युवती का शव एक खेत में एक बैग में रखा पाया गया था और खेत के मालिक ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी। उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ । हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद, क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname