नमस्कार दोस्तों, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर जम्मू कश्मीर पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अफरीदी ने अपने बयान में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को इशारों-इशारों में ही नसीहत और कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता को छोड़कर अपनी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के खराब हालात का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान से अपने चार प्रान्त तो संभलते नहीं है। इसलिए पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता छोड़ देनी चाहिए।
अफरीदी ने यह बात इंग्लैंड की संसद हाउस ऑफ कॉमंस में कहीं। आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी अक्सर जम्मू कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले साल टी-20 मैच के दौरान अफरीदी ने कहा था कि हमे सपोर्ट करने के लिए कई लोग कश्मीर से भी आए थे। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। शाहिद के इस बयान को लेकर काफी हंगामा मचा था। वही एक बार उन्होंने ट्विटर पर जम्मू कश्मीर लेकर कहा कि वहां की हालत नाजुक होती जा रही है बेगुनाहों को मारा जा रहा है। इन घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने शपथ लेने के बाद से जम्मू कश्मीर की समस्या सुलझा ने पर जोर दिया था। लेकिन बाद में उनका असली चेहरा सामने आने में देर नहीं लगी और इससे पहले कि इस पर बातचीत आगे बढ़ती दोनों देशों के बीच कड़वाहट और बढ़ गई। धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment