नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। पंजाब के अमृतसर में दशहरा के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच ट्रेन सैकड़ों लोगों के लिए मौत बनकर पटरी पर दौड़ी। रावण दहन के मौके पर सैकड़ों लोग पटरी के पास के पास मौजूद थे और सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है इस हादसे में 60 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई है । इसी ट्रेन की चपेट में एक रावण आ गया, ये कोई असली रावण नहीं बल्कि उसका किरदार निभाने वाला व्यक्ति था।जिसका नाम दलबीर था।
दलबीर ने इसी रामलीला में रावण का किरदार निभाया था। और जिस वक्त रावण का पुतला जल रहा था, उस वक्त रामलीला में रावण बने दलबीर सिंह पटरी पर मौजूद था। रावण दहन होने के दौरान ही ट्रेन आई जिसने अन्य लोगों के साथ दलबीर को भी अपनी चपेट में लिया।और वो नहीं रहे।
दलबीर की मौत से उनका परिवार बहुत सदमे में है। दलबीर की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। दलबीर का 8 महीने के छोटा बच्चा भी है। दलबीर की मां ने पंजाब सरकार से अपनी बहू को नौकरी देने के अपील की है। दलबीर कई वर्षों से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे।
No comments:
Post a Comment