नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड में मशहूर अदाकारा बन चुकी और एक ही साल में 3 बच्चों की मां बनने वाली सनी लियोन हमेशा चर्चाओं में रहती है। एक साल में 3 बच्चों की मां बनी सनी लियोन सनी लियोन का जन्म हुआ था 13 मई 1981 में। इस अभिनेत्री के पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी राष्ट्रीयता है। यह भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। सनी लियोन ने अपने करियर की शुरुआत बिग बॉस के घर से की और वहांउनकी मुलाकात हुई वहां पर महेश भट्ट से जिसके बाद उन्हें एक ही बात एक ऑफर्स मिलने शुरू हो गए। आज हम सनी लियोन की बारे में इस लेख में बात करेंगे और साथ ही 1 साल में होने वाले उनके तीन बच्चों के बारे में भी।
सनी लियोन ने एक साथ 3 बच्चों की मां बन कर सभी को चौंका दिया है। हालांकि सनी लियोनी बच्चों को जन्म नहीं दिया। लेकिन 3 बच्चों को गोद लेकर सनी लियोन एक मां का फर्ज जरूर अदा कर रही हैं और इससे बेहद ही खुश है। इन तीनों बच्चों में से एक बेटी है और दो उनके बेटे है। सनी लियोन ने पहले बड़ी बेटी निशा को गोद लिया था उस वक्त सनी लियोन काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी। इस वजह को लेकर कि उन्होंने जिस बेटी को गोद लिया है उस बेटी का रंग सनी लियोन से बिल्कुल नहीं मिलता है। वह गरीब खानदान की है और कोई नहीं जानता कि वह कहां से गोद ली गई है।
सनी लियोन के ऊपर काफी ट्रोल्स किए गए लेकिन सनी लियोन ने इन सभी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और इसी के बाद सनी लियोन ने सरोगेसी के जरिये दो और बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम उन्होंने अशर और नोआ है।दोनों बेहद ही खूबसूरत है। सनी लियोन की बड़ी बेटी निशा भी बेहद ही खूबसूरत है, उनके चेहरे की मासूमियत शरारत और बच्पना साफ़ नजर आता है। जिसे देखकर हर कोई उनसे प्यार कर बैठे।
No comments:
Post a Comment