जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह से है। कन्हैया कुमार ने चुनाव लड़ने के लिए धनराशि जुटाने हेतु एक वेबसाइट शुरू की थी और जनता से डोनेशन की गुजारिश की थी। लेकिन उनकी यह वेबसाइट आज डाउन हो गई है।
वेबसाइट ओपन करने पर "वी विल बी बैक सून" लिखा हुआ नजर आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कन्हैया कुमार ने इस वेबसाइट के जरिए लोगों से मदद अपील की है। कन्हैया ने इस वेबसाइट की मदद से महज 28 घंटों में 28 लाख से भी अधिक की धनराशि जुटा ली है। लेकिन आज सुबह यह वेबसाइट डाउन हो गई है। कन्हैया कुमार ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से बताया है की पिछले 2 दिन से लगातार उनकी डोनेशन वाली वेबसाइट को बंद करने की कोशिश की जा रही है। हमारी तकनीकी टीम ने कई बार इसे सही भी किया, लेकिन आज सुबह सर्वर डाउन करके एक बार फिर वेबसाइट को ठप कर दिया गया है। लेकिन वे लोग निश्चिंत रहे जिन्होंने मेरा सहयोग किया है, उनकी धनराशि हमारे पास सुरक्षित है और जल्द ही हमारी तकनीकी टीम वेबसाइट को ठीक कर लेगी।
No comments:
Post a Comment