वैलेंटाइन वीक आते ही प्यार करने वालों के चेहरे में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। वैलेंटाइन वीक की कड़ी में एक महत्वपूर्ण दिन है हग डे। हग डे यानि गले लगाने का दिन, जैसा की नाम से ही जाहिर है इस दिन हर कोई अपने प्रियजनों को प्यार से गले लगा कर उनके लिए अपने प्यार को जाहिर करता है। अपने जीवन में आपने भी कभी ना कभी किसी को गले ज़रूर लगाया होगा। पर क्या आप जानते है की यह ख़ास दिन कब और किस वजह से मनाया जाता है, नहीं? तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते है।
वैलेंटाइन डे वीक का छठवां दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है और यह हर वर्ष 12 फरवरी के दिन मनाया जाता है। साल 2019 में ये दिन मंगलवार को मनाया जायेगा। देखा जाये तो यह दिन मूल रूप से पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है लेकिन समय बदलने के साथ लोगो की सोच भी बदली है और बदलती सोच के कारण ही अब यह पूरे भारत देश में मनाया जाने लगा है।
हग डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरों को प्यार से गले लगाकर अपने जज्बात बड़े ही रोमांटिक अंदाज में जाहिर करते है। दुनिया में हर प्यार करने वाला इस दिन को यादगार बनाने की भरपूर कोशिश करता है। मान्यता है की आप जितनी जोर से सामने वाले को गले लगाते हो आप उससे उतना ही अधिक प्यार करते हो।
दोस्तों हग डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाने से पहले ध्यान रखें क्योंकि लड़कियाँ गले लगाने के अंदाज़ से ही जान जाती है की आप उससे कितना प्यार करते हो। इसलिए इस दिन यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाओ तो बहुत प्यार से लगाओ।
आशा करते हैं कि आप इन बातों का ध्यान रख कर इस खास दिन को अपने और अपने साथी के लिए और खास बना पाएंगे, आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment