होटल में खाना ऑर्डर करने पर मिला कुछ ऐसा की चमक गई किस्मत - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 19, 2018

होटल में खाना ऑर्डर करने पर मिला कुछ ऐसा की चमक गई किस्मत


आप और हम सभी मौका लगते ही घर के खाने से कुछ हट के नया खाने आये दिन होटल में जाते ही है और खाने के एवज  में बिल भी चुकाते है। होटल में खाना हमारी जेब पर कई बार भारी भी पड़ता है। पर एक शख्स को होटल में खाना-खाने पर खाने में एक ऐसी चीज मिली जिससे उसकी चाँदी हो गयी। आइए जानते है की पूरा मामला क्या है।

यह मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक होटल का है जंहा 66 वर्षीय शख्स रिक एंटोश ने बड़े शौक से सी फूड ऑर्डर किया।और जब इस शख्स को प्लेट में खाना परोसा गया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। इस शख्स की खाने की प्लेट में एक बेहद कीमती वस्तु पड़ी थी, यह वस्तु और कुछ नहीं बल्कि एक बेशकीमती मोती था।

 इस शख्स ने बताया जैसे ही मैंने प्लेट में सफ़ेद चमकीली चीज देखी तो पहले तो मुझे लगा कि यह इंसान का दांत है। पर ध्यान से देखने पर पता चला कि वह दांत नहीं बल्कि एक बेशकीमती मोती था। रिक ने मोती अपनी जेब में रख लिया और उसे अपने घर लेकर चला गया और घर जाने के बाद उसने होटल मालिक को फ़ोन करके सारी बात बताई और उससे पूछा कि उसके होटल में ऐसी गलती कैसे हो सकती है।मालिक ने उसे बताया कि उसके यहां पर आजतक इस तरह की घटना नहीं हुई है ।

 यह घटना बेहद ही दुर्लभ है, रोचक है और यह काफी एक्साइटिंग है। एक्सपर्ट के अनुसार इस मोती की बाजार में कीमत 2000 डॉलर से 4000 डॉलर तक हो सकती है। रिक ने कहा यह उसकी लाइफ का अब तक का सबसे अच्छा सी फूड था।  उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही कई अन्य जानकारियों के लिए बने रहिए हमारे साथ । हमारे साथ जुड़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद, क्योंकि आप हैं तो हम हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname