Bigg Boss 12 - दीपिका के सर पर सजा विनर का ताज, सबको दी मात - WE ARE ONE

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, December 30, 2018

Bigg Boss 12 - दीपिका के सर पर सजा विनर का ताज, सबको दी मात

नमस्कार दोस्तों, बिग बॉस सीजन-12 के फिनाले का हर किसी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था और आखिर वह दिन आ ही गया। अब हमे इस सीजन का विजेता मिल गया है। जिस खिलाडी ने यह ख़िताब अपने नाम किया है वह कोई और नहीं बल्कि बहुत सिमर यानी दीपिका कक्कड़ है।


घर में हमेशा ही शांत रहने वाली, कभी भी अपना आपा न खोने वाली दीपिका को न सिर्फ ट्रॉफी से नवाजा गया साथ ही उन्हें लाखों का प्राइस मनी भी मिला है। वैसे देखा जाये तो दीपिका ने यह खेल बहुत ही समझदारी से खेला है उन्हें कभी घर में फेक बोला गया , तो कभी धोबी  लेकिन फिर भी उन्होंने सभी का डट के सामना किया और हर किसी को दिखा दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है।

वैसे देखा जाये तो दीपिका को उनके सभी सह-साथी खूब खरी-खोटी सुनाते थे और उन्हें श्रीसंत का चमचा कहते थे। भले ही दीपिका पूरे सीजन कैप्टन न बनी हो फिर भी जनता ने उन्हें इतना प्यार दिया की उन्होंने इस सीजन को जीत लिया है फिलहान दोस्तों आप दीपिका के  जीतने से कितना खुश है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname